JOB RECUIRMENT 2023:शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है जी हाँ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने हाल ही में झारखंड लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है.जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
JOB RECUIRMENT 2023महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 5 अप्रैल 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 4 मई 2023
READMORE:Government job: इस हाईकोर्ट में सिविल जज के 193 पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन
JOB RECUIRMENT 2023पदों की संख्या:-
भौतिक विज्ञान- 230 पद
रसायन विज्ञान- 230 पद
जीवविज्ञान- 230 पद
कुल- 690 पद
JOB RECUIRMENT 2023आयु सीमा:-
आयु 21 से 35 वर्ष
READMORE:CG Job: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में निकली बम्पर भर्ती, 8वीं-10वीं पास करें आवेदन, पढ़े पूरी खबर….
JOB RECUIRMENT 2023शैक्षिक योग्यता:-
कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
JOB RECUIRMENT 2023आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
JOB RECUIRMENT 2023वेतनमान:-
35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये सैलरी दी जाएगी.
JOB RECUIRMENT 2023JSSC द्वारा दिए गए योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल jssc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.