रायपुर। Raipur Breaking: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गुरुवार 23 मार्च को विधानसभा सत्र में शामिल होने निकले पूर्व गृहमंत्री के काफिले के साथ ओव्हर टेक की बात को लेकर क्रेटा वाहन क्रमांक सीजी.04 एनव्ही 2156 के चालक अभिषेक सचदेव ने बदतमीजी की थी। इस मामले की रिपोर्ट उनके सुरक्षा अधिकारी ने खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।