Breaking News

कलेक्टर जन चौपाल में क्षतिपूर्ति एवं बीमा राशि की मांग लेकर पहुंचे पटेवा के किसान

पी. राघव/राजनांदगाव: कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचे पटेवा किसानों ने बेमौसम बारिश से रबी फसल चना, गेंहू,मसूर जो खेत , खलिहानों में खराब होने की दशा से पिड़ित किसानों की बड़ी संख्या अपनी फसलों की क्षतिपूर्ति एवं बीमा राशि दिलाई जाने की मांग की है। उपस्थित अधिकारी ने अधिनस्थ कर्मचारियों से मौका मुआयना करने आश्वसन दिया।

कलेक्टर जन चौपाल में मुख्य रूप से चतुर हिरवानी ग्राम पटेल, रिखी राम साहू पूर्व उप सरपंच,अंकलाराम साहू अध्यक्ष पूर्व ग्राम समिति पटेवा , हीरालाल साहू पूर्व पंचायत , राधेश्याम साहू,डिकेश्वर साहू, देवेन्द्र कुमार साहू,भगत साहू,,छत्रपाल साहू ,शिवा साहू, नारायण साहू, भुनेश्वर साहू,, यशवंत साहू, ओंकार साहू, नीलम कुमार साहू, देवी साहू, हरिशंकर साहू,खेमनदास साहू,तीजूराम साहू,अवध राम साहू पंच,डोमार साहू,तुका राम साहू,बलभद्र साहू हीरेन्र्द कुमार साहू,पवन साहू ,बेनूराम साहू, दीनबंधु साहू,हिरदेराम साहू,लीलाराम साहू प्रेमलाल साहू व बड़ी संख्या ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।

Join Whatsapp Group