Breaking News

अंत्योदय कार्ड बनने पर दिव्यांग शशिकला की मुस्कुराहट ही प्रशासन का प्रतिफल है :कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी


सारंगढ़-बिलाईगढ़:
कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर आज कलेक्टोरेट में 100 प्रतिशत दिव्यांग शशिकला रात्रे के लिए पूर्ववर्ती कार्ड को निरस्त कर अंत्योदय कार्ड बनाया गया। अब उन्हें 35 किलो चावल मिल सकेगा। शशिकला ने तत्काल अंत्योदय राशन कार्ड बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर डॉ सिद्दीकी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने कहा कि कार्ड बनने पर शशिकला की मुस्कुराहट ही प्रशासन का प्रतिफल है।

उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम सुवाताल निवासी दिव्यांग शशिकला पिता महादेव रात्रे, जो दोनों आंख से देख नहीं सकती है। उन्हें अब तक सिर्फ 10 किलो चावल प्राप्त हो रहा था। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या बताई और उनके द्वारा अंत्योदय कार्ड हेतु आवेदन करने पर कलेक्टर की मदद से तत्काल राशन कार्ड मिला।

Join Whatsapp Group