Breaking News

Fastrack ने लांच की अपनी नई वॉच,बेहद ही कम दाम में उपलब्ध,जानें कीमत

 

Fastrack watch: आज के समय मे स्मार्ट वॉच पहनना हर किसी को पसंद है ,और ये वॉच जीवन के लिए डेली रूटीन का एक हिस्सा बन गया है। स्मार्ट वाच अलग अलग कंपनी अलग अलग तरह के लांच करते है। इसी तरह से फ़ास्ट ट्रैक ने भी अपना नया स्मार्ट वाच लांच की है। जो बेहद ही कम दाम में उपलब्ध है। इसके लिए आप इस खबर को पूरी पढ़े।

जी हाँ फ़ास्ट ट्रैक स्मार्ट वाच (fastrack smart watch)की रिवोल्ट सीरीज का पहला मॉडल Fastrack Revoltt FS1 ऑनलाइन मिल जाएगी । ये वाच ‘सिंगल सिंक BT कालिंग'(SingleSync BT calling) फीचर के साथ आता है। ये वॉच1.83 इंच,अल्ट्रा VU डिस्प्ले 2.5D कर्वड गिलास के साथ आता है। ये डिस्प्ले ब्रांड की आज तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है। ये वॉच 2.5X Nitrofast चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और इस प्राइस पे फ़ास्ट चार्जिंग मिलना एक बड़ी बात है।

अगर इस वॉच को आप सिर्फ 10 मिनट चार्ज करते है तो आप इसे दिन भर इस्तेमाल कर सकते है पर स्टैण्डर्ड फंक्शन्स पर। और अगर आप इसे 1 घंटे चार्ज करते है तो ये आपको 7 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकता है वो भी सारे सेंसर्स चालू रखकर। पर अगर आप इसका हैवी यूसेज लेते है तो ये 3 से 4 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।

फास्ट्रैक(fasttrack)की इस वॉच में आपको एक एडवांस चिपसेट देखने को मिलता है जो की परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं होने देगा। आप इसमें 110 से ज़्यादा स्पोर्ट्स ऑप्शन चूज़ कर सकते है। ये वॉच एडवांस फिटनेस एक्टिविटी मॉनिटरिंग के साथ आता है। ये वॉच GenZ रेडी फीचर्स के साथ आता है जैसे स्मार्ट नोटिफिकेशन्स (samrt notification)और AI वौइस् असिस्टेंट। ये वाच 4 शानदार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है-ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑफबीट टील। अगर आप एक नई स्मार्ट वॉच (samrt watch )लेने का सोच रहे है तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो एकता है।

Join Whatsapp Group