रायपुर। CG Crime: शेयर बाजार में निवेश से मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर बैंक मैनेजर से लाखों से ठगी करने वाले आरोपी को पंडरी थाना पुलिस ने मुुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अलग अलग बैंक खातों में लाखों की रकम जमा कराई थी, बाद में पैसा वापस मांगने पर आनाकानी करने लगा और अपना मोबाइल बंद कर दिया। लाखों रुपए की ठगी के इस मामले की रिपोर्ट पंडरी थाने में दर्ज कराई गई थी।
CG Crime: पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुबे कालोनी मोवा रायपुर के रहने वाले एचडीएफसी बैंक मेें बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत रविश जॉन हारूण ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अक्षय दोडू मोरे नामक व्यक्ति द्वारा वर्ष 2021 में उससे फोन पर संपर्क कर बताया गया कि वह शेयर मार्केट में निवेश कर अपने सभी ग्राहकों को मुनाफा करा कर देता है।
CG Crime: जिस पर प्रार्थी अक्षय दोडू मोरे पर विश्वास करते हुए अपने तथा अपने रिश्तोदारों से प्राप्त कुल 10,50,000. रूपये को अलग.अलग किश्तों में अक्षय दोडू मोरे द्वारा बताये गये बैंक खाते में जमा कराया गया। उक्त रकम के संबंध में प्रार्थी तथा अक्षय दोडू मोरे के मध्य 3 से 4 माह बाद 50 प्रतिशत लाभ में लौटाने के दस्तावेज बनवाये गये थे। कुछ समय बाद अक्षय दोडू मोरे द्वारा प्रार्थी को उसके पैसे वादानुसार नही लौटाने पर प्रार्थी ने अक्षय दोडू मोरे के मोबाईल फोन नम्बर में सम्पर्क किया गया जिस पर मोबाईल फोन बंद बताने लगा।
CG Crime: मोबाईल फोन बंद बताने पर प्रार्थी को उसके साथ ठगी होने का शक हुआ। जिस पर प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी पण्डरी के नेतृत्व में थाना पण्डरी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित अन्य रिश्तेदारों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अक्षय दोडू मोरे की पतासाजी शुरु की।
CG Crime: पुलिस टीम ने जिस मोबाईल नम्बरों से अक्षय दोडू मोरे द्वारा प्रार्थी को फोन कर संपर्क किया गया था उन मोबाईल नम्बरों की ट्रैसिंग के साथ.साथ जिन बैंक खाते में रकम स्थानांतरण किये गये उन बैंक खातों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपी को लोकेट करने के प्रयास कर रही थी।
CG Crime: इसी दौरान आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को आरोपी अक्षय दोडू मोरे की उपस्थित मुम्बई महाराष्ट्र में पाई गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा महाराष्ट्र मुम्बई रवाना होकर आरोपी की लगातार पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अक्षय दोडू मोरे को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया।