Breaking News

technology news: विंडो पर मिस हो गया वाईफाई का पासवर्ड, तो आसानी से ऐसे करें रीकवर

technology news

technology news: लोग अक्सर अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। एक बार वाईफाई पासवर्ड सेट होने के बाद दोबारा उसके इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती। ऐसे में पासवर्ड भूलना आम बात है। इसकी याद भी तब आती है जब कोई रिश्तेदार आता है और उसे वाईफाई के नेटवर्क में लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है।

technology news: ऐसे समय पासवर्ड फिर भी याद नहीं आता है। हार मानने से पहले या राउटर को रीसेट करने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ ऐसे चीजें हैं जिनको स्टेप बाई स्टेप फॅालो करें। वाईफाई का पासवर्ड फिर से सेव हो सकता है।

0.विंडो

वैसे तो कई सारे ऐसे एप हैं जो दावा करते हैं कि वो वाईफाई का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं। इनका जरूरत विंडो पीसी के लिए नहीं है। इतना ही नहीं अगर विंडो पीसी पर एडमिशट्रेशन एक्सेस नहीं है। तो पासवर्ड को सहेजा जा सकता है। फिर भी इस दौरान इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।

ये तरीका तभी काम करेगा अगर सिक्‍योरिटी पर्सनल तरीके से सेट है। वहीं अगर आप इंटरप्राइजेस नेटवर्क या ऑफिस वाईफाई में फिर से सेट करेंगे तो ये संभव नहीं होगा।

 

ऐसे करें रीकवर

 

technology news: 1- पीसी के स्टार्ट ऑप्शन में जाकर कंट्रोल पैनल पर जाएं। उसके बाद नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर पर जाएं। विंडो 8 कप्यूटर पर जाकर विंडो कीज प्लस सी प्रेस करें। उसके बाद सर्च पर क्लिक करें वहां पर नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर मिलेगा।

2- क्लिक चेंज अडॉप्टर सेटिंग जो कि बाएं तरफ दिखेगा।
3- राइट क्लिक करें जो वाईफाई नेटवर्क आप यूज कर रहें उसके स्टेटस पर जाएं।
4-अब वायरलेस प्रोपर्टिज पर क्लिक करें।
5-उसके बाद सक्योरिटी टैब पर क्लिक करें।
6-यहां पर वाईफाई नेटवर्क पर हिडन पासवर्ड दिखेगा। यहां पर जो कैरेक्टर दिखेगा उसे देखें। फिर सेव पासवर्ड को रिवेल करें।

Join Whatsapp Group