Breaking News

Pratapgarh News: बजरी माफियाओं का जंगल में जंगलराज, वनकर्मियों ओर होमगार्ड पर किया जानलेवा हमला, बनाया बंधक, फिर किया ये हाल, देखें वीडियो

Pratapgarh News: दिलीप सेन/प्रतापगढ़: जंगलों में लगातार हो रही तस्करी वह बजरी माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की ओर से तस्करी रोकने के लिए लगातार गश्त की जा रही है।इधर जगलो में बजरी माफिया का जंगल राज देखने को मिला ।

Pratapgarh News: शनिवार देर रात को धरियावद वन क्षेत्र के पाल पंचायत के वन क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे वन कर्मियों पर बजरी माफिया ने हमला बोल दिया, इस घटना में करीब 10 से 12 वनकर्मी और होमगार्ड के कर्मचारी घायल हुए हैं। वन क्षेत्र के मांडकला चौकी पर रात्रि गश्त के दौरान वहां से गुजर रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर बीट इंचार्ज दिलीप चरपोटा को अपना रुतबा दिखाते हुए खुद को धरियावद के जग्गू भाई की गैंग का होना बता ट्रैक्टर को रोकने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

Pratapgarh News: बीट इंचार्ज की ओर से बजरी से भरे ट्रैक्टर जप्त करने के प्रयास किए गए तो बजरी माफिया ने बीट इंचार्ज पर हमला कर वहां से फरार हो गए। देर रात जब विभाग की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो बजरी माफिया गैंग के 25 से 30 लोग इकट्ठे होकर वन विभाग की टीम पर धावा बोलने पंहुच गए। इस मामले में करीब 10 से 12 वनकर्मी व कर्मचारी और होमगार्ड के जवान घायल हुए हैं।

Pratapgarh News: बजरी माफिया ने केवल फारेस्ट कर्मचारियों के साथ मारपीट ही नहीं की बल्कि वनकर्मियों के 4 जवानों को उन्हीं के उड़न दस्ते में बंदी बनाकर जंगल के बीच लेकर पहुंच गए। यहां फारेस्ट कर्मियों के साथ मारपीट और उनके कपड़े उतार कर जंगल में अपना राज कायम कर फारेस्ट कर्मियों को डराने लगे। देर रात जंगल में सर्च कर पुलिस की धरियावद टीम ने फॉरेस्ट के इन जवानों को बजरी माफिया उसे छुड़वाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया को गिरफ्तार भी किया है।

 

 

 

Pratapgarh News: वही दो वनकर्मियों की सुबह तलास जंगल मे हुई। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ लाया गया जहां इनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी के बाद एसीएफ वाईल्डलाइफ सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच घायल वनकर्मियों से जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.

 

 

Join Whatsapp Group