Breaking News

Electric Vehicle UP: Electric Vehicle खरीदने का सपना होगा पूरा…अब सरकार देगी 1 लाख रूपए तक की सब्सिडी! जानिए शर्तें

Electric Vehicle UP

Electric Vehicle UP: नई दिल्ली: अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का सपना देख रहे हैं तो सपना साकार होने वाला हैं. सरकार की तरफ से 1 लाख रूपये तक की धनराशि सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना चाहते हैं, तो प्रदेश सरकार की तरफ से आपके लिए बहुत बड़ी खबर है.

Electric Vehicle UP: सरकार इस योजना से प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है और यह भी सच है कि इलेक्ट्रिक वाहन हमारे पर्यावरण को डीजल व पेट्रोल वाहनों की तुलना में कम प्रदूषित करते हैं और इनको चलाने का खर्च भी पेट्रोल व डीजल वाहनों की तुलना में बहुत कम होता है. ऐसे में सरकार प्रदेश में Electric Vehicle को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे रही है. अगर आप एग्रीगेटर्स या फ्लीट ऑपरेटर है तो आपको यह सब सिटी अधिकतम 10 दो, तीन व चार पहिया की खरीद पर, 5 ई-बस व ई-गुड्स कैरियर पर ही मिलेगी।

 

वाहन                कुल संख्या सब्सिडी प्रति वाहन
2 पाहिया 2 लाख 5000 रूपये
3 पाहिया 30 हजार 12,000 रूपये
4 पाहिया 25 हजार 1 लाख रूपये
बसें(गैर सरकारी) 400 20 लाख रूपये
ई-गुड्स कैरियर 1 हजार 1 लाख रूपये

 

 

Electric Vehicle UP: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर शर्तें इस प्रकार है-

सरकार की इस योजना का लाभ खरीदार को 1 वर्ष में केवल एक बार ही मिलेगा।
वाहन के डीलर के सत्यापन के बाद ही खरीददार को सब्सिडी दी जाएगी।
यह सब्सिडी दो, तीन, चार, ई-बस, ई–गुड्स कैरियर खरीदारों को ही दी जाएगी।
यदि कोई खरीदार वाहन को बिना बैटरी के खरीदता है तो उसको सब्सिडी की 50% धनराशि ही दी जाएगी।

Electric Vehicle UP: बता दें कि यूपी सरकार की यह योजना नई नहीं है इस योजना को 14 अक्टूबर 2022 से चलाया जा रहा है. इस योजना में सब्सिडी के साथ-साथ और भी बहुत सारे फायदे Electric Vehicle के खरीदारों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिए जाते हैं. अपर आयुक्त परिवहन “वीके सोनकिया” ने कहा- कि जिन भी खरीददारों ने तय समय सीमा के अंदर अपने इलेक्ट्रिक वाहन को पूरा धन देकर खरीदा है ऐसे खरीदारों को सब्सिडी की धनराशि देने के लिए सरकारी पोर्टल को तैयार किया जा रहा है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन के खरीददारों को बहुत सी सुविधाएं देखने को मिलेंगी।

Join Whatsapp Group