मुंबई। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के रनर-अप शिव ठाकरे ने बीती रात अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी होस्ट की थी। पार्टी बांद्रा के अंग्रेजी ढाबा में शिव की पार्टी अरेंज की गई थी, जहां बिग बॉस की मंडली से भी उनके दोस्त शामिल हुए थे।
Bigg Boss 16: पार्टी में शिव ठाकरे के बैश से तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में शिव को ब्लैक आउटफिट में ग्लैमरस लग रहीं अंजलि अरोड़ा के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है।
Bigg Boss 16: पार्टी में पहुंचे ये सितारे
साजिद खान (Sajid Khan), अब्दू रोजिक (Abdu Rozik), सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के अलावा शिव ठाकरे के बैश में ‘बिग बॉस बुलेटिन’ के होस्ट शेखर सुमन, सौंदर्या शर्मा, ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), ‘झांसी की रानी’ फेम उल्का गुप्ता समेत कई स्टार्स नजर आए।
देखें वीडियो.
Fun moments only come when shiv thakare is there#ShivThakare pic.twitter.com/9x6CsSzfeA
— VIVEK BISHT (@VIVEKBI89969746) March 19, 2023