विशाखापट्टनम। Australia-India ODI Series: विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी मात दी है। टीम इंडिया ने 11 ओवर के भीतर ही इस मैच को 10 विकेट से गंवा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 39 ओवर रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Australia-India ODI Series: ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था। मिचेल स्टार्क की खतरनाक बॉलिंग ने टीम इंडिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए। भारत की ओर से 31 रन बनाने वाले विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
Australia-India ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों की लक्ष्य दिया था, जो ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में हासिल किया। वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने 234 बॉल शेष रहते हुए भारत को 10 विकेट से मात दी है।