एक बेहद ही बुरी खबर क्रिकेट जगत से आ रही है जिसके बाद उनके चाहने वाले शोक में डूब गए। दिग्गज क्रिकेटर की मासूम बेटी का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दिया है। इंग्लिश क्रिकेटर मैट डन (Matt Dunn) की 2 साल की बेटी फ्लोरेंस मिर्गी (Epilepsy) बीमारी से पीड़ित थीं।
READ MORE : BIG BREAKING : पूरे राज्य में बंद हुई इंटरनेट सेवा, जानें सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला ….
इंस्टाग्राम पर एक अलग बयान में फ्लोरेंस के माता-पिता ने लिखा, ‘हमारी बेटी ने खूबसूरत पंख प्राप्त किए और SUDEP (मिर्गी से मौत) से हार गईं। इस समय शब्दों को खोज पाना लगभग असंभव है। तुम हमें अविश्वसनीय रूप से काफी प्यार करती थी और तुमने इतने सारे जीवन पर जो छाप छोड़ी है, वह देखने लायक है। तुमने जिस भी कमरे में प्रवेश किया, उसे रोशन कर दिया। हमें तुमपर हमेशा गर्व रहेगा। ‘
READ MORE : एयरफोर्स में अग्निवीर वायु परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन की क्या है अंतिम तारीख …
सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने बयान में कहा, ‘फ्लोरेंस के निधन के बारे में सुनकर हम सभी पूरी तरह से टूट गए हैं और हमारी शुभकामनाएं पूरे डन परिवार के साथ हैं। हम मैट डन और जेसिका को वो सभी सहायता प्रदान करेंगे, जो हम कर सकते हैं।’