Breaking News

Trainer aircraft crash in Balaghat: बालाघाट में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, महिला प्रशिक्षु पायलट के साथ इंस्ट्रक्टर की मौत

बालाघाट। Trainer aircraft crash in Balaghat: जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कूटोला-कोसमारा के घने जंगल में शनिवार को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस हादसे में एक पायलट और एक महिला प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई।

Trainer aircraft crash in Balaghat: बिरसी एयरपोर्ट में पदस्थ सुरक्षा जांच समन्वयक कमलेश मेश्राम ने बताया कि मृतकों में महिला प्रशिक्षु पायलट रुपशंका और इंस्ट्रक्टर मोहित शामिल हैं। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का कारणों का पता नहीं लग सका है।

Trainer aircraft crash in Balaghat, woman trainee pilot along with instructor killed
Trainer aircraft crash in Balaghat, woman trainee pilot along with instructor killed

Trainer aircraft crash in Balaghat: दिल्ली की विशेष की जांच और ब्लैक बाक्स खंगालने के बाद हादसे का कारण पता चलेगा। हालांकि, एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के पीछे तकनीकी खामियां हो सकती हैं। भक्कूटोला की पहाड़ी के नीचे चट्टानों के पास एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं।

Trainer aircraft crash in Balaghat: पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था, जो बालाघाट जिले की सीमा में हादसे का शिकार हुआ है।

Join Whatsapp Group