RCB to retire jersey numbers worn by AB de Villiers and Chris Gayle इंडियन प्रीमियर लीग शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। वहीँ इसके पहले RCB ने बड़ा निर्णय लिया है और दो जर्सी नंबर को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है। ये दो जर्सी नंबर हैं 333 और 17, इन दोनों जर्सी नंबर ने टीम के लिए न जाने कितने रन बनाए हैं। जिन जर्सी को रिटायर किया गया है उसे पहनने वाले खिलाड़ियों का नाम AB de Villiers और Chris Gayle है।
READ MORE : यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार, पुलिस के सामने किया सरेंडर, थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन …
RCB to retire jersey numbers worn by AB de Villiers and Chris Gayle दरअसल दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अलविदा कह दिया है। दोनों खिलाड़ी इस जर्सी को पहनकर मैदान में उतरते थे और छक्के-चौके की बरसात करते थे। RCB ने ट्वीट कर लिखा – जर्सी नंबर 17 और 333 को ट्रिब्यूट के तौर पर हमेशा के लिए रिटायर कर दिया जाएगा। RCB इन दोनों बल्लेबाजों को अपने ‘हाल ऑफ फेम’ में शामिल करने जा रही है और इसीलिए इन दोनों दिग्गजों के सम्मान में इनके जर्सी नंबर भी रिटायर कर दिए जाएंगे।
Jersey numbers 17 and 333 will be retired forever as a tribute to @ABdeVilliers17 and @henrygayle, when we induct the legends of RCB into the Hall of Fame, at the #RCBUnbox presented by Walkers and Co.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/Ka2SaORSel
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 17, 2023
READ MORE : गजब : अधूरे रह गए दूल्हे के अरमान, तिलक के पहले 6 बच्चों के बाप के साथ फरार हुई दुल्हन …
बता दें, गेल ने टीम के लिए 84 मैचों में 44 से कम के औसत और 152.7 के स्ट्राइक रेट से 3,163 रन बनाए, जिसमें 249 चौके और 239 छक्के शामिल हैं। वहीँ डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए 144 मैचों में 5,000 रन और 158.6 के स्ट्राइक रेट के साथ प्रदर्शन किया है ।