Naukri mein samasya ye hai upay : अगर आपको भी नौकरी में कोई तरक्की नहीं मिल रही है। लम्बे समय से आप नौकरी कर रहे है लेकिन कोइ खास प्रोग्रेस या प्रमोशन नहीं मिल रहा है। तो इस उपाय को करने से आपको तरक्की मिल सकती है।
Naukri mein samasya ye hai upay
पौराणिक कथाओ व अनुभवी एस्ट्रोलॉजर के अनुसार पापमोचनी एकादसी के दिन भगवन विष्णु को आठ बादाम एवं एक जटा वाला नारियल अर्पित करें। इससे आपके तरक्की के योग बनेंगे। पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान् श्री हरी के श्रोत का पाठ करें इससे आपके सारे पाप कटते हैं।