Breaking News

Hera Pheri 3: आखिर क्यों खतरे में है हेरी फेरी 3, फरहाद सामजी को हटाने लोगों ने खोला मोर्चा, जानिए नाराजगी की वजह

hera-pheri-3

Hera Pheri 3: मुंबई: हेरा फेरी 3 को लेकर फरहाद सामजी को हटाने’ को लेकर मांग की जा रही है. इसके रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ट्विटर पर “REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI” ट्रेंड होने लगा है। फरहाद सामजी का नया शो ‘पॉप कौन?’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गया है। लोग डायरेक्टर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और डिमांड कर रहे हैं कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की ‘हेरी फेरी 3’ से उन्हें हटा दिया जाए। वो इस मोस्ट अवेटेड सीक्वल के लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं.

Hera Pheri 3: ‘पॉप कौन’ रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ‘हेरा फेरी 3’ से फरहाद सामजी को हटाने को लेकर ट्रेंड शुरू हो गया है। नेटिजन्स अपना डर और चिंता को शेयर कर रहे हैं कि डायरेक्टर सुस्त, वॉट्सएप चुटकुले और इललॉजिकल ह्यूमर के साथ हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी को खराब कर रहे हैं।

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ इसी नाम से बनी हिट सीरीज की तीसरी किश्त है। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने लौट रही है और उन्हें संजय दत्त भी ज्वॉइन करेंगे, वो डॉन का किरदार निभाएंगे। पहले रिपोर्ट आई थी कि इस मूवी को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे, लेकिन वो और प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला में बात नहीं बनी। ‘हेरी फेरी 3’ साल 2006 की ब्लॉकबस्टर ‘फिर हेरी फेरी’ की डायरेक्ट सीक्वल होगी।

 


Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि कार्तिक आर्यन कभी भी फिल्म में अक्षय की भूमिका नहीं निभा रहे थे। कार्तिक नया बच्चा है और शानदार है , लेकिन वो अक्षय को रिप्लेस नहीं कर सकता। राजू हमेशा राजू ही रहेगा और ऑडियंस उसकी जगह किसी और को स्वीकार नहीं करेगी। अक्षय से पहले जब भी बात हुई तो यही बात हुई कि ये एक ऐसी मूवी है, जिस पर हमें काम करना चाहिए।’

 

Join Whatsapp Group