Breaking News

CG News: कवर्धा झंडा विवाद मामले में गोंगपा जिलाध्यक्ष सहित 64 की जमानत खारिज

कवर्धा। CG News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में तीन मार्च को झंडा लगाने और पूजा को लेकर हुए बवाल में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

CG News: जिन आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी उसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के जिला अध्यक्ष अधर्मी अनार्य जे लिंगो समेत 64 आरोपी शामिल हैं।

CG News: कोर्ट ने कहा है कि ऐसे अपराधों में सख्त रुख अपनाना जरूरी है। इस बवाल में एसपी, एसएसपी और 20 जवान सहित 16 प्रदर्शनकारी भी घायल हुए थे।

Join Whatsapp Group