फकरे आलम/बचेली: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 230 बटालियन नेरली दन्तेवाड़ा द्वारा नागरिक सामंजस्य कार्यक्रम का श्री दिनेश सिंह चंदेल कमाण्डेन्ट 230 बटा0 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के नेतृत्व में चिंगावरमनाला गाॅव जिला-सुकमा एवं भूसारस घाटी गाॅव जिला-दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में आयोजन किया गया। उक्त गाॅव अत्यन्त नक्सल प्रभावित एवं पिछड़ा इलाका होने के कारण क्षेत्रीय ग्रामीण नागरिक आधुनिक सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
उनकी दैनिक आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए सैकड़ो नग टिफ़िन] साड़ी एवं वर्षा से बचाव के लिए छातों का वितरण किया गयाA इस अवसर पर लगभग 600 लाभार्थी उपस्थित रहे। महोदय ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा साथ ही माओवादी हिंसा को छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होने का आह्वाहन किया।
महोदय ने हाल ही में सम्पन्न केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दन्तेवाड़ा क्षेत्र में विशेष भर्ती जिसके अन्तर्गत सैकड़ों युवक भर्ती होने के पश्चात अपना बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं की जानकारी भी साझा की गई। इस कार्यक्रम के दौरान 230 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने लक्ष्य श्रेष्ठ एवं सुरक्षित बस्तर को चरितार्थ करते हेतु लगातार ग्रामीणों और आदिवासियों के लिए इस तरह के आयोजन कर रही है यह क्षेत्रीय जन मानस को सुरक्षित सुविधा व सहायता उपलब्ध कराने की एक सतत् प्रक्रिया है।