Taapsee Pannu and Ananya Pandey: मुंबई. इस समय तापसी पन्नू और अनन्या पांडे सोशल मीडिया का ट्रेडिंग टॉपिक हैं. तापसी जहां साड़ी में अपनी अदाएं बिखेर रही हैं. वहीं, अनन्या पांडे अपनी कजिन अलाना की शादी के एक फोटो को लेकर चर्चा का विषय बनी हई हैं. आइए, बताते हैं…
जब भी सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ अलग नजर आता है, तो सबसे पहले उसी पर बात होती है. यूं तो आए दिन सेलेब्स अपनी फिल्मों से जुड़ी अपडेट सोशल अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. लेकिन हाल ही जब तापसी ने अपनी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का लुक शेयर किया तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
शायराना हुईं ‘हसीन दिलरुबा’
Taapsee Pannu and Ananya Pandey: तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. अब वे वापस ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के जरिए दर्शकों के सामने होंगी. इस कड़ी में तापसी ने सोशल अकाउंट से अपने लुक के दो फोटोज शेयर किए हैं. इन फोटोज के साथ तापसी ने शायराना कैप्शन दिया है. एक के साथ उन्होंने लिखा, ‘पंडित जी कहते हैं, ना चलन से ना चाल से, प्यार करने वालों को परखो उनके दिल के हाल से…’. वहीं, दूसरे फोटो के साथ उन्होंने फेमस गाने की पंक्तियां लिखीं, ‘..कि फिर ये, हंसी रात हो ना हो…शायद फिर इस जन्म में…मुलाकात हो ना हो…’.
उधर, बेफिक्र दिखीं अनन्या
Taapsee Pannu and Ananya Pandey: तापसी का ये कातिलाना लुक उनके फैंस को काफी लुभा रहा है. नीली साड़ी पहने जिस अंदाज में तापसी नजर आ रही हैं, उस पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी से उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. दूसरी तरफ अलाना पांडे की शादी भी बॉलीवुड में चर्चा बनी हुई थी. शादी के एक फंक्शन के दौरान अनन्या पांडे कश लगाती नजर आईं. बस, फिर क्या था उनक यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.