Breaking News

CG : अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने दिन शेष … जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख …

agniveer apply
agniveer apply

 

agniveer apply बिलासपुर। अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होकर भारतीय सेना में सेवा देने के लिए युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च को है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

READ MORE : रोजगार पर AI का ग्रहण, जानें किस फील्ड वालों की नौकरियां छीन सकता है ChatGPT का नया GPT 4 Chatbot …

agniveer apply इसके बाद द्वितीय चरण में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली के माध्यम से अग्निवीर सामान्य डयूटी (ऑल आर्मी), अग्निवीर सामान्य डयूटी (अनुसूचित जनजाति) ऑल आर्मी, अग्निवीर लिपिक (क्लर्क/स्टोर कीपर) (ऑल आर्मी), अग्निवीर टेक्निकल (ऑल आर्मी), अग्निवीर ट्रेडमेन 10वीं उत्तीर्ण (ऑल आर्मी) एवं अग्निवीर ट्रेडमेन 8वीं उत्तीर्ण (ऑल आर्मी) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 08वीं, 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण युवा आवेदन कर सकते हैं।

READ MORE :  कब स्मार्ट बनेगी रायपुर की जनता, 80 दिन भी नहीं चल पाया 18 लाख के लेफ्ट फ्री बेरिकेट्स

अग्निवीर में चयन होने के बाद उन्हें प्रथम वर्ष 30 हजार एवं भत्ता, द्वितीय वर्ष 33 हजार एवं भत्ता, तृतीय वर्ष 36 हजार 500 एवं भत्ता तथा चतुर्थ वर्ष 40 हजार वेतन एवं भत्ता तथा अन्य सुविधाएं दी जाएगी। साथ ही चार वर्ष पश्चात् अग्निवीर को लगभग 10 लाख ब्याज सहित सेवा निधि पैकेज के रूप में दिया जायेगा, जो आयकर छूट योग्य रहेगा। ऐसे अग्निवीर जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं, उन्हें चार साल की सेवा पश्चात् 12वीं कक्षा के समकक्ष प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया जायेगा।

 

Join Whatsapp Group