Gold-Silver Price Today : शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग ज्यादातर सोने-चांदी की खरीदी कर रहे हैं। आज 15 मार्च बुधवार को सोने की कीमतों में भारी कमी देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी में चमक लौटी है। सोना 57 हजार के पार और चांदी 66 हजार के पार कारोबार कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 57501 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 66364 रुपये हैं।
Gold-Silver Price Today : 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का ताजा भाव 57271 रुपये है। वहीं 916 शुद्धता वाले सोना 52670 रुपये पर बिक रहा है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 43125 रुपये पहुंच गये हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 33638 रुपये महंगा हो गये हैं। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी गिरावट के साथ 66364 रुपये पहुंच गई है।
Gold-Silver Price TodayGold-Silver Price Today : 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 104 रुपये सस्ता हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 103 रुपये कम सस्ता हुआ है। वहीं 916 प्योरिटी वाला सोना 96 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 79 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 61 रुपये महंगा हुआ है। उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज पूरे 188 रुपये महंगी हुई है।
सोना अभी नहीं तो कभी नहीं, 3200 रुपये गिरे भाव
शुद्धता मंगलवार शाम के दाम बुधवार सुबह के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 57605 57501
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 57374 57271
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 52766 52670
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 43204 43125
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 33699 33638
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 66176 66364