Breaking News

राजधानी के इस फैक्ट्री में बन रहा था नकली डीजल फ्लूड , पुलिस ने किया पर्दाफास , फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार।

 

     

Fake diesel fluid /अविनाश चंद्रवंशी /Fake diesel fluid was being made in this factory of the capital: राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में नकली डीजल फ्लूड निर्माण करते एक फैक्ट्री के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीँ फैक्ट्री से 1670 लीटर नकली डीजल फ्लूड जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक खमतराई पुलिस ने सिलतरा से लगे एक खंडहर जैसे मकान पर छापा मार की कार्यवाही की है वहीँ नकली डीजल फ्लूड डीलर  मनोज मेहता गुढ़ियारी निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपित लंबे समय से इस कारोबार को कर रहा था।

 

 

ऐसे हुआ खुलासा* टाटा एस.टी. प्लस के इंजन में आयी खराबी

प्रार्थी मोहम्मद असरफ अंसारी निवासी बंजारी नगर रावांभाठा ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि आवेदक के परिवार के नाम से टाटा एस.टी. प्लस बी.एस.6 के वाहन है जिसका संचालन प्रार्थी द्वारा किया जाता है। प्रार्थी के वाहन में डीजल ऑयल के अतिरिक्त युरिया पानी (Diesel exhaust fluid) लगता है जिसकी आवश्यकता होने पर प्रार्थी द्वारा राजेश मेहता के फर्म से 13 लीटर यूरिया पानी (FASTAC DEF) का लेबल लगा हुआ कुल 1300 रूपये में खरीदकर वाहन में उपयोग किया था। कुछ दिन बाद प्रार्थी के वाहन में पिकप कम व वाहन में खराबी आने के कारण मैकेनिक से चेकअफ कराने पर पता चला कि जो वाहन में यूरिया पानी डलाया गया है वह गुणवत्ताहीन है।

यूरिया पानी के संबंध में राजेश मेहता से बात करने पर डांट फटकारकर वापस भेज देने उसके द्वारा धोखाधड़ी करने से लिखित शिकायत पर थाना खमतराई में अपराध कमांक 195/2023 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना क्रम में थाना खमतराई पुलिस टीम एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने रेड कार्यवाही करते हुए अनावेदक राजेश मेहता कब्जे से उनके फर्म में लगभग 1670 लीटर गुणवत्ताहीन युरिया पानी कीमती लगभग 41,750 रुपये, FASTAC DEF के स्टीकर एवं 40 नग खाली डिब्बा जप्त कर आरोपी राजेश मेहता के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

कई अन्य ठिकानो पर नकली आयल बनाने की भी है खबर

सूत्र बताते है कि राजधानी रायपुर औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा , उरला , उरकुरा क्षेत्रों में नकली आयल बनाने का कार्य अभी भी जारी है। सूत्र यह भी बता रहे है कि पुलिस और छुटभैया नेताओ के सरंक्षण में खुलेआम नकली आयल बनाया जा रहा है।

Join Whatsapp Group