Breaking News

Bsnl Recharge Plan: 100 रुपये के रिचार्ज में मिलेगी 365 दिनों की वैलिडिटी, जानिए तगड़ा प्लॉन के बारे में

 

Bsnl Recharge Pla

 

Bsnl Recharge Plan: नई दिल्ली: Bsnl ने बड़ा ऑफर पेश किया है. 100 रुपये के रिचार्ज में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल अपने यूजर को बड़ा offer देने जा रही है। प्लॉन को लेने के बाद आप सालभर रिचॉर्ज के झंझट से बच जाएंगे। बीएसएनएल ने सालाना प्लान लांच किया है। जिसका मंथली प्राइस 100 रुपये है। यह अभी तक का सबसे सस्ता प्लान है।

Bsnl Recharge Plan:आपको बता दें कि बीएसएनएल एक 1198 रुपये का सालभर का प्लॉन अपने यूजर को ऑफर करने जा रही है। जो प्रतिमाह के हिसाब से 100 रुपये से भी कम पड़ेगा। इस प्लान में लोगों को पूरे साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। ये इस प्लान का सबसे बड़ा बेनेफिट है।

Bsnl Recharge Plan:आपको हर महीने 3जीबी डेटा मिलता है। जब इस प्लान में डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आपकी इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 एमबीपीएस पर पहुंच जाती है। इसमें हर महीने 30 रटर मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान में हर महीने 300 मिनट मुफ्त बात करने के लिए मिलते हैं।

Bsnl Recharge Plan: अधिकतर लोगों हर महीने के रिचार्ज कराने के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं। यूं कहें तो यूजर कई कई महीने सिम रिचार्ज ही नहीं कराते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह प्लॉन बेस्ट है। रिचार्ज नहीं कराया है। तो भी आपका काम चलता रहेगा। साथ ही अगर आप यह प्लान ले लेते हैं। तो हर माह रिचार्ज के झंझट से छुटकारा भी मिल जाता है।

Join Whatsapp Group