Breaking News

Udayan Das : साइको किलर उदयन दास को उम्रकैद की सजा, माता-पिता और प्रेमिका की हत्या कर गाड़े थे लाश

Udayan Das
रायपुर/कोलकाता :  साइको किलर उदयन दास को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उदयन ने रायपुर में माता-पिता और भोपाल में प्रेमिका की हत्या कर तीनों के शव घर में ही दफना दिए थे। कुल 21 लोगों की गवाही के बाद ये सजा रायपुर जिला कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एचएस टेकाम की कोर्ट ने सुनाई है। आरोपी ने अपने माता पिता की हत्या 2010 में कर घर के गार्डन में शव को दफना दिया था।
 

READ MORE : Ileana D’cruz अस्पताल में हुई भर्ती, हाथ में लगी ड्रिप की तस्वीरें की शेयर, फैंस की बढ़ी दिलों की धड़कने

 
उल्लेखनीय है कि साइको किलर उदयन दास ने  2010 में रायपुर के डीडी नगर इलाके में पिता बीके दास और मां इंद्राणी की हत्या कर उनके शव घर के बगीचे में ही दफना दिए थे। वहीं उदयन ने जुलाई 2016 में अपनी प्रेमिका आकांक्षा शर्मा की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित घर में ही हत्या कर दी थी। बाद में उसने उसके शव को एक बॉक्स में रखकर बेडरूम के अंदर गाड़ कर उस पर कांक्रीट का चबूतरा बना दिया था। इस मामले में रायपुर जिला कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
 
 

READ MORE : the coach resigned : वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच ने पद से दिया इस्तीफा

क्या था मामला?

 
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रहने वाले आकांक्षा उर्फ श्वेता की 2007 में उदयन नाम के लड़के से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी।  जून 2016 में घर से नौकरी करने की बात कहकर आकांक्षा भोपाल आ गई। यहां वह उदयन के साथ साकेत नगर में रहने लगी। उसने परिवारवालों को बताया कि मैं अमेरिका में नौकरी कर रही हूं। जुलाई 2016 के बाद आकांक्षा के परिवार वालों से बात होनी बंद हो गई। भाई ने नंबर ट्रेस कराया तो लोकेशन भोपाल की निकली। परिवार के लोगों को शक था कि आकांक्षा उदयन के साथ रह रही है। दिसंबर 2016 में आकांक्षा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। हालांकि, आकांक्षा की गुमशुदगी के बाद कोलकाता की बांकुरा पुलिस भोपाल आई थी, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा था। बाद में भोपाल पुलिस की मदद से इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। बांकुरा पुलिस ने उदयन के खिलाफ 30 अप्रैल 2017 को केस डायरी समेत करीब 600 पेज की चार्जशीट अदालत में पेश की थी। 19 गवाहों के बयान और सभी साक्ष्यों के आधार पर उसे उम्र कैद की सजा मिली।

साइको किलर उदयन को उम्रकैद, माता-पिता और प्रेमिका की हत्या कर गाड़े थे लाश, चबूतरा बनाकर सोता था

READ MORE : Asaram Bapu guilty in rape case: शिष्या से रेप के मामले में आसाराम बापू दोषी, सजा का ऐलान कल

पुलिस को लगा था कि, यह सिर्फ आकांक्षा की हत्या तक ही सीमित है, लेकिन जब उसके माता-पिता के बारे में पूछा गया तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ और फिर पूछताछ में उसने जो खुलासा किया उससे पुलिस के होश उड़ गए। उसने अपनी मां इंद्राणी और पिता वीके दास की 2010 में हत्‍या कर उनके शव रायपुर वाले मकान के गार्डन में दफना दिया था। उसने पूछताछ में बताया था कि मां अमेरिका में रहती हैं, जबकि पापा की बीमारी से मौत हो चुकी है। जबकि उसने पहले मां और फिर पिता की हत्या की थी।

 
 
Join Whatsapp Group