Breaking News

Sirfira Aashiq: दूल्हे राजा वो मेरी है, बारात लेकर मत आना वरना…सिरफिरे आशिक ने लगाए पोस्टर, पढ़ें पूरी खबर

हापुड़। Sirfira Aashiq: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एकतरफा प्यारा का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सिरफिरे आशिक ने लड़की के घर के बाहर धमकी भरे पोस्टर चस्पा किए हैं। लड़की की दो सप्ताह बाद शादी है।

Sirfira Aashiq: उसने धमकी देते हुए पोस्टर में लिखा है कि कान खोलकर सुन लो दूल्हे राजा, वो सिर्फ मेरी है, बारात लेकर मत आना। नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा, बारात श्मशान बना दूंगा, जिस भाई को दावत के साथ गोली खानी हो वही बारात में आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देके जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी।

Sirfira Aashiq Dulhe Raja, she is mine, don't come with the wedding procession or else... Sirfira Aashiq put up posters
Sirfira Aashiq Dulhe Raja, she is mine, don’t come with the wedding procession or else… Sirfira Aashiq put up posters

Sirfira Aashiq: इस मामले में सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में दूल्हा पक्ष के घर पर ज्वलनशील पदार्थ रखने के बाद फायरिंग करने और घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए जाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है।

Sirfira Aashiq: रिपोर्ट दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका है।

READ MORE-उत्तर प्रदेश की नाबालिग को राजधानी रायपुर में बेचा, फिर आंटी करा रही थी गंदा काम, थाने में पीड़िता ने बताई हैवानियत की कहानी

Join Whatsapp Group