नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास सोमवार सुबह चार स्कूली बसों समेत कई वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने से 25 बच्चों सहित करीब 29 लोग घायल हो गए। सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर एक दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में सुबह 10.57 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचे। मौके पर चार बस, एक ऑटो, एक कार व एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली।
READ MORE : the coach resigned : वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच ने पद से दिया इस्तीफा
सभी चार बसों में 216 स्कूली छात्र सवार थे। इस दुर्घटना में लगभग 25 छात्र और तीन स्कूल कर्मचारी और एक व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारी ने कहा, पीसीआर वैन ने सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। घायलों का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
READ MORE : College Girl Fighting : जब कॉलेज में लड़कियों के बीच चले लात घूंसे, एक-दूसरे के खींचे बाल, देखें वायरल VIDEO
वहीं दुर्घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। मौजूद लोगों ने बच्चों को बसों से निकलने में मदद की। घटना सुबह हुई थी। हादसे में बसें काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर आगे की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद बच्चों के माता-पिता भी काफी चिंतित हो गए। घटना की खबर मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी घटना स्थल की ओर भागे। फिलहाल घायल बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।