Breaking News

CG News: कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया के खिलाफ ईडी ने पेश की 178 पन्नों की चार्जशीट, 17 करोड़ की लेवी वसूली का आरोप

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के ​बहुचर्चित मनी लांड्रिंग और कोयले पर लेवी वसूली मामले ईडी ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ 178 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है।चार्जशीट में 17 करोड़ की लेवी वसूली का आरोप लगाया गया है।

CG News: इस चार्जशीट में सौम्या, निखिल चंद्राकर, एस एस नाग, संदीप कुमार नायक, दीपेश टांक और राजेश चौधरी समेत कैलाश तिवारी, रजनीकांत तिवारी और अनुराग चौरसिया समेत 10 आरोपियों के नाम शामिल हैं। चालान पर अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी।

CG News ED presents 178-page charge sheet against Soumya Chaurasia in coal scam case, alleging levy recovery of 17 crores
CG News ED presents 178-page charge sheet against Soumya Chaurasia in coal scam case, alleging levy recovery of 17 crores

CG News: विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश चालान में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ करीब 178 पन्नो का परिवाद और 5503 पन्नो में चालान प्रस्तुत किया है। चालान में सभी आरोपियों के खिलाफ करीब 17 करोड़ रुपयों के लेनदेन की बात कही गई है।

CG News: चालान में कैलाश तिवारी, रजनीकांत तिवारी और अनुराग चौरसिया को भी अभियुक्त बनाया गया है। ईडी ने सीआरपीसी की धारा 173 के तहत लिफाफा बंद आवेदन पेश किया। जिसमे जांच के दौरान आगामी दिनों में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चालान पेश करने की मांगी अनुमति। चालान पर अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी।

READ MORE-CG News: कोरबा में बम ब्लास्ट, महिला घायल, गंभीर हालत में सिम्स रेफर

Join Whatsapp Group