Breaking News

CG News: कार चलाते हुए ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, एगरोल और फल के ठेले को उड़ाया

भिलाई। CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई चरोदा निगम कार्यालय के सामने सोमवार रात बड़ी सड़क दुर्घटना होते होते बची। नेशनल हाईवे से शांति नगर की ओर जा रहे एक कार चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा। जिससे वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और सड़क किनारे लगे एक एगरोल व फल के ठेले को उड़ा दिया। इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों चालक की पिटाई कर दी।

CG News: जानकारी के अनुसार भिलाई-03 कन्या शाला के पास किराये में रहने वाला ट्रांसपोर्टर रवि यादव सोमवार की रात करीब आठ बजे अपनी कार क्रमांक सीजी-07 बीडी 8519 से अपने घर जा रहा था।

CG News driver suffered an epileptic fit while driving, blew up eggrol and fruit cart
CG News driver suffered an epileptic fit while driving, blew up eggrol and fruit cart

CG News: उसके परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी कि रवि यादव को मिर्गी का दौरा पड़ता है। इसलिए पुलिस ने आशंका जताई है कि घर जाते समय उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा होगा और उसके चलते ये घटना हुई।

CG News: वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों को लगा कि चालक रवि यादव ने शराब पी रखी है, जिसके कारण उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसके चेहरे और शरीर पर चोट लगी है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे भीड़ से छुड़ाया।

READ MORE-Sirfira Aashiq: दूल्हे राजा वो मेरी है, बारात लेकर मत आना वरना…सिरफिरे आशिक ने लगाए पोस्टर, पढ़ें पूरी खबर

Join Whatsapp Group