READ MORE : राशिफल : बुधवार को इन राशियों को मिलेगा बेहद शुभ समाचार, कारोबार में …
ऐसे में आपको बता दें कि कुछ चीजें मां सरस्वती की पूजा में जरूर शामिल करनी चाहिए. क्योंकि उनको शामिल करने से मां सरस्वती आपसे प्रसन्न होती है और आपको ढेर सारा आशीर्वाद देती हैं.कैसे करें बसंत पंचमी की पूजा ?
ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति बसंत पंचमी के दिन विधिवत माता की पूजा करता है और उपवास रखता है. देवी मां उस पर अपनी कृपा बरसाती हैं, ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि मां सरस्वती का आशीर्वाद और कृपा प्राप्त हो, तो आपको बसंत पंचमी के शुभ दिन पर माता की पूजा आराधना जरूर करनी चाहिए. ऐसे में आपको पूजन सामग्री का विशेष ख्याल रखना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं.
READ MORE : कहीं से भी ढूंढ कर घर के आंगन में लगा लें ये चमत्कारी पौधा, श्री कृष्ण को भी है बेहद प्रिय, महाभारत काल में …
सरस्वती पूजन की पूजा सामग्री
बसंत पंचमी के दिन पूजा में कुछ खास चीजें शामिल जरूर करें, ताकि माता की कृपा आप पर बनी रहे. इस सामग्री में जैसे पीला कमल, गेंदे के पुष्प की माला, चौकी पर बिछाने वाला पीला वस्त्र, कुश का आसन, मां सरस्वती की प्रतिमा. इन चीजों को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए.
इन चीजों के अलावा आपको श्री गणेश प्रतिमा, दूर्वा, सुपारी, पीले अक्षत, हल्दी, कुमकुम, आम या मंगिफेरा के पत्ते, कलश, पीले वस्त्र, केसर मिश्रित पीला चंदन, अष्टगंध, गंगाजल, मौली, धूप, कपूर, घी, गेंदे के पुष्प की माला, सफेद या पीला कमल, केसर, नारियल, गुड़, पंचामृत, कलम, पुस्तक, वाद्ययंत्र, केला, सिंदूर, सिक्का, भोग में बेसन के लड्डू, राजभोग, केसर भात, सफेद बर्फी, मालपुआ, बूंदी, सफेद तिल के लड्डू आदि शामिल कर सकते है.