नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल के साथ आपका सपना भी पूरा हो सकता है. भारत में 2023 -2024 में एडवांस फीचर के साथ कई कारें नई फीचर के साथ लांच हो रही है. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का सपना देख रहे है तो जल्द ही नई फीचर के साथ पूरा हो सकता है. बता दें कि जनवरी 2023 में लांच होने वाली 5 ऐसी कारें हैं जो बहुत ही अपडेट के साथ बाजार में देखने को मिलेगा।
1 . महिंद्रा XUV400 – सबसे पहले नंबर पर आती है महिंद्रा XUV400
महिंद्रा ने लॉन्च से पहले XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। 19 जनवरी 2023 को महिंद्रा XUV400 लांच हो रही है। इसकी कीमत है 18. 6 – 19. 6 लाख है। इसकी बुकिंग्स जनवरी 2023 से शुरू कर दी जाएगी। वहीं इसकी डिलिवरी जनवरी 2023 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। बता दें ,महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक के ज़रिए देश में इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में क़दम रखेगी।
XUV400 की ये है खासियत
XUV400 का रेंज काफ़ी अच्छा है। दावा है, कि यह एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की लंबी दूरी तय कर सकती है। इसका इंजन परफ़ॉर्मेंस तीन ड्राइव मोड्स और शॉक एब्ज़ार्बर के चलते बेहतर नज़र आता है और यह हर तरह के रास्तों के लिए अनुकूल है। यह शहर में हर रोज़ की यात्रा के लिए भी बेहतर है।
अब बात करते है इंजन, परफ़ॉर्मेंस और ड्राइविंग का अनुभव की
XUV400 में 39.4kWh की बैटरी पैक है, जो 147bhp का पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ज़िप-ज़ैप-ज़ूम की जगह फ़न, फ़ास्ट और फ़ीयरलेस के तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। महिंद्रा दावा करता है, कि XUV400 को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंचने में 8.3 सेकेंड्स का समय लगता है, जो नेक्सन से तेज़ है।
2 . ईकेयूवी 100 – दूसरे नंबर पर है, आइये जानते है इसके बारे में
महिन्द्रा ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ‘ई-केयूवी100’ को लॉन्च कर दिया है। यह रेगुलर केयूवी100 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। भारत में इसकी प्राइस 8.25 – 9 लाख रुपये गई है। महिन्द्रा की यह इलेक्ट्रिक कार एक वेरिएंट ई-केयूवी100 पी1 में उपलब्ध है।
महिन्द्रा ई-केयूवी100 की बैटरी पैक और रेंज की बात करे तो : महिन्द्रा ई-केयूवी100 में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 15.9 किलोवॉट-ऑवर बैटरी पैक से पावर मिलती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह कार 147 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। फास्ट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को महज एक घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
महिन्द्रा ई-केयूवी100 की फीचर्स की बात करे तो : महिन्द्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और ओवरस्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दवा किया जा रहा है की फिलहाल इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। लेकिन जल्द ही मारुति इस कार के कंपेरिजन में अपनी गाड़ी उतारेगी।
3 . बीएमडब्लू नया x1 – तीसरे 1 नंबर बीएमब्लू नया x है. जिसकी कीमत 45 -49. 5 लाख रूपए है. 22 जनवरी 2023 को लांच हो रही है. BMW (बीएमडब्ल्यू) ने इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर X1 एसयूवी का न्यू जेनरेशन मॉडल पेश किया। इसमें अपडेटेड डिजाइन, नए फीचर्स और पावरट्रेन के कई ऑप्शंस हैं। अब, नेक्स्ट-जेन X1 SUV आखिरकार 22 जनवरी 2023 को में भारत आएगी।
डिजाइन और फीचर्स भी धांसू
डिजाइन के मामले में नई जनरेशन X1 पहले के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी और मस्कुलर दिखती है। इसमें ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, नए मल्टी-स्पोक एलॉय और पीछे की तरफ तेज एलईडी टेल लाइट्स के साथ बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर किडनी ग्रिल को एक बड़ा लुक मिलता है। बिमर होने के नाते, X1 काफी फीचर्स से भरपूर है और इसमें 10.7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
कीमत और मुकाबला
नई 2023 BMW X1 की एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर, 2023 BMW X1 एसयूवी भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLA (मर्सिडीज-बेंज जीएलए), Audi Q3 (ऑडी क्यू3), Volvo XC40 (वोल्वो एक्ससी40) जैसी कारों को टक्कर देगी।
4 . हुंडई न्यू ग्रैंड आई 10 निओस- चौथे नंबर हुंडई न्यू ग्रैंड आई 10, कीमत 9 – 10 लाख
हुंडई ग्रैंड i10 निओस 5 सीटर हैचबैक है। जिसकी प्राइस ₹ 5.53 – 8.55 लाख है। यह 12 वेरीएंट्स, 998 to 1197 cc इंजन विकल्प और 2 ट्रैंस्मिशन विकल्पों में उपलब्ध है: मैनुअल और स्वचालित (एएमटी)। ग्रैंड i10 निओस के अन्य प्रमुख विशेषताओं में 260 लीटर्स का बूटस्पेस शामिल है। प्राइस: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 8.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वेरिएंट: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस चार वेरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़ और एस्टा में उपलब्ध है।
इंजन स्पेसिफिकेशन:
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स ही मिलता है। इसके अलावा इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जो इसके दो वेरिएंट मेग्ना और स्पोर्ट्ज के साथ ही मिलता है।
इसके फीचरस की बात करे तो : इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, की-लेस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्: पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।कंपेरिजन: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का कंपेरिजन मारुति स्विफ्ट से है। अगर आप इस प्राइस में 7 सीटर कार लेना चाहते हैं तो फिर रेनो ट्राइबर को ले सकते हैं।
5 .हुंडई नई ओरा – पाचवे नंबर हुंडई नई ओरा, कीमत 8 -10 लाख रूपए
हुंडई 2023-2025 में 15 कारों को भारत में लॉन्च करेगी। इनमें अल्कजार 2023, ऑरा 2023, कोना इलेक्ट्रिक 2023, ग्रैंड आई10 निओस 2023, नेक्सो शामिल हैं। इन 15 अपकमिंग कारों में 10 एसयूवी, 4 सेडान, 3 हैचबैक, 2 एमयूवी और 1 कूपे शामिल है। इनमें से 9 कार को अगले तीन महीनों में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। प्राइस: हुंडई ऑरा की कीमत 8 -10 लाख रूपए है.
हुंडई की इस 5 सीटर कार
इंजन स्पेसिफिकेशन की : हुंडई की इस 5 सीटर कार में वेन्यू वाले दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बाे दिए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स ही दिया गया है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है।
फीचर्स की बात करे तो : हुंडई औरा कार में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लवबॉक्स, रियर वाइपर और वाशर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स : पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गये है। हुंडई ऑरा का कंपेरिजन मारुति डिजायर, होंडा अमेज और टाटा टिगॉर से है।