Breaking News

CG BREAKING : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महादेव एप का छह महीने पुराना ब्रांच ध्वस्त, 50 करोड़ रुपए …

ऑनलाइन सट्टा एप्लिकेशन महादेव के खिलाफ पुलिस का एक्शन तेज होता दिखाई दे रहा है। दुर्ग पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देकर इस मामले में एक के बाद एक अपराधियों की गिरफ्तारी कर खुलासे कर रही है। इसी सिलसिले में दुर्ग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमे उन्होंने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 3 लैपटॉप, 13 मोबाइल, एटीएम कार्ड, चेकबुक, और कई बैंक खातों की डिटेल जब्त किया गया है।

READ MORE : स्कूल से सात दिन की छुट्टी का बहाना बनाकर प्रेमी संग भागी … भाई से बोली – पांच मिनट में आ रही हूं और फिर …

बताया जा रहा है कि इस पैनल का नंबर 233 था और यह अब तक का सबसे पुराना पैनल था जो छह महीनों से संचालित हो रहा था। पुलिस को इस बारे में लगातार जानकारी मिल रही थी। इस ब्रांच के जरिये अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेनदेन होने की जानकारी मिली है। पैनल धारक और एक अन्य आरोपी, महादेव बुक के तीन बड़े सट्टा किंग राज गुप्ता, कमल चेलानी और कपिल चेलानी का करीबी है।

READ MORE : राजधानी के होटल में खाना बनाते वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट, 3 कर्मचारी … फायर ब्रिगेड की टीम…

वहीँ यह बात भी सामने आई है कि दूसरा आरोपी चार महीने पहले दुबई भी गया था और 10 दिनों तक वहां पर रहकर महादेव बुक का पूरा कामकाज समझकर आया था। उसे यहां पर लोकल हैंडलर के रूप में काम करना था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE : संस्कारी बहु का चोला फेंक इस टीवी एक्ट्रेस ने अपनाया हॉट अवतार, कड़ाके की ठंड के बीच पुल में…

एसपी डा. अभिषेक पल्लव और एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बुड़ी रामनगर से सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में महादेव बुक से आनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। सुपेला निवासी अंकित मेश्राम (28) अपने छोटे भाई आशीष मेश्राम (20) के साथ मिलकर इस ब्रांच का संचालन कर रहा था।

READ MORE : अस्पताल में ग्लूकोज बॉटल लेकर घूम रही है Urvashi Rautela? सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो…

सुपेला निवासी शोभित उर्फ विक्की गुप्ता (26) इनके साथ ब्रांच का पूरा काम संभाल रहा था। आरोपी अंकित मेश्राम ने ग्राम सावरी थाना लांझी जिला बालाघाट निवासी नरेंद्र सहारे (20), ग्राम पोपट भानेगांव थाना लांझी जिला बालाघाट निवासी हर्ष सोनी (22), ग्राम शेरपार वारासिवनी जिला बालाघाट निलासी ललित पटेल (24) और कपिल बिसई (24) को अपने पास काम पर रखा था।

READ MORE : जलेबी बाबा को पकड़ने में इस क्रिकेटर का बड़ा हांथ, 120 महिलाओं से रेप … जानें पूरा मामला…

पूछताछ में पता चला कि आरोपित अंकित मेश्राम की नानी का घर ग्राम सावरीकला मोहजरी लांझी जिला बालाघाट में है। उसका छोटा भाई आशीष मेश्राम अपनी नानी के घर पर ही रहता था। बालाघाट में पूरा सेटअप जमाने में आशीष मेश्राम ने उसकी मदद की थी। पुलिस को आशंका है कि इस गिरफ्तारी के बाद और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं और कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Join Whatsapp Group