
बीते कुछ समय से दो पहिया वाहनों के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। हालत यह है कि हजारों के दाम वाली गाड़ियों की कीमत लाख रूपए के आस-पास हो गई है। लेकिन अगर आपको गाड़ी खरीदनी है तो ये समय बड़ा अच्छा है क्योंकि एक कंपनी है जो आपको गाड़ी खरीदने पर 50 हजार की भारी भरकम छूट मिल रही है।
READ MORE : SBI से जुड़कर करें 90 हजार रुपए महीने की कमाई, जीवन भर नहीं होगी नौकरी करने की टेंशन…

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों को लुभाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए, अपने हाल ही लॉन्च की गई नई CB300F नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक पर ईयर-एंड ऑफर का एलान किया है। Honda CB300F मोटरसाइकिल पर होंडा बिग विंग डीलरशिप 50,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट दे रही है।
READ MORE : Urvashi Rautela को ट्रेंडिंग सॉन्ग पर डांस करना पड़ा भारी, यूजर्स ने लिए मज़े… बोले – वो टेस्ट खेल रहा है…
नई Honda CB300F नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। मोटरसाइकिल दो वैरिएंट्स – Deluxe (डीलक्स) और Deluxe Pro (डीलक्स प्रो) में आती है। दोनों की कीमत 2.26 लाख रुपये और 2.29 लाख रुपये थी। कीमत में 50,000 रुपये की कमी के बाद, नई होंडा CB300F की कीमत डीलक्स के लिए 1.76 लाख रुपये और डीलक्स प्रो वैरिएंट के लिए 1.79 लाख रुपये हो गई है।
READ MORE : Aishwarya Rai का फर्ज़ी पासपोर्ट हुआ बरामद, 11 सिम कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव और 3 कार भी जब्त…
राइडिंग का पावरफुल एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें 293 सीसी ऑयल-कूल्ड 4-वॉल्व एसओएचसी इंजन मिलता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 24 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 25.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है, जो ऑप्टिमम ट्रैक्शन सुनिश्चित करके फिसलन की स्थिति के दौरान स्थिरता लाता है।
Honda CB300F मोटरसाइकिल का वजन 153 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm है। यह 110/70 सेक्शन फ्रंट और 150//60 सेक्शन रियर टायर के साथ 17 इंच के पहियों पर चलता है। इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ 276mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क मिलती है। सस्पेंशन सेटअप में गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक शामिल हैं।