गरियाबंद। जिले में प्रधान पाठक काउंसलिंग स्थगित हो गई है। जे डी के प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने से स्थगित किया गया है। देवभोग विकासखंड के 76 शिक्षक प्रधान पाठक पदोन्नति के लिए स्थान चयन हेतु पहुंचे थे।
शिक्षक गण 130 किलोमीटर देवभोग से पहुंचे थे। काउंसलिंग स्थगित होने से उपस्थित शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी है। डी.ओ. कर्मन खट्टर ने कहा आगामी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।