Breaking News

CBI  की छापेमारी के बाद भिलाई में रहने वाले HCL के 2 पूर्व CMD, 1 GM समेत 5 के खिलाफ FIR, करोड़ों रूपये घोटाले का है आरोप…..

रायपुर/भिलाई : भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने शिकंजा कसा है। सीबीआई ने दो दिन पहले छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में HCL के दो पूर्व सीएमडी, एक जीएम समेत पांच अलग-अलग के यहां रेड मारी थी.

इनमें सीबीआई ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के दो पूर्व सीएमडी और कार्यकारी निदेशक सहित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पांच अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

READ MORE : मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर की हत्या से मची सनसनी, प्लास्टिक बैग में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस….

FIR में नामजद जिनके खिलाफ हुआ है, उनमें तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान और पूर्व कार्यकारी निदेशक (सामग्री और अनुबंध) दिलीप कुमार महाजन, महाप्रबंधक (परियोजना) विनय कुमार सिंह, तत्कालीन निदेशक (संचालन) और पूर्व सीएमडी संतोष शर्मा और तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक ( इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग) विवेक गुप्ता और अज्ञात अन्य है.

जानकारी के मुताबिक CBI को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि एचसीएल के तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान ने तत्कालीन निदेशक (ऑपरेशन) संतोष शर्मा, तत्कालीन एजीएम विवेक गुप्ता के साथ मिलकर “साजिश” की.

READ MORE : Raj Babbar: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने खुलकर की पीएम मोदी की तारीफ, क्या अब कांग्रेस से हो जाएंगे ‘आजाद’ ?

इसके बाद उन्होंने अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए एसटीपीएल चेन्नई को खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के पायलट प्लांट में टेलिंग्स से धातु निकालने के लिए गलत तरीके से टेंडर दे दिया.

जांच में यह भी पता चला कि सोने, चांदी और सिलिका जैसी धातुओं की वांछित मात्रा नहीं मिलने से पायलट प्लांट बंद करना पड़ा।

READ MORE : IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, आवेश खान के खेलने पर सस्पेंस, ये हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

प्राइमरी इंक्वायरी (पीई) ने खुलासा किया कि 2016 से 2020 की अवधि के दौरान, दीवान ने संतोष शर्मा, दिलीप कुमार महाजन विनय कुमार सिंह, विवेक गुप्ता और अज्ञात लोक सेवकों के साथ मिलीभगत कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरण को बडी आर्थिक हानि पहुंचाई…फिलहाल सभी अधिकारियों के ठिकानों पर रेड कार्रवाई जारी है.

Join Whatsapp Group