Breaking News

CG ED Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में ED Raid पर बड़ा खुलासा, इतनी मात्रा में अवैध सोने, चांदी और कैश किया बरामद…

रायपुर। ED की टीम ने 5, 6 और 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ के 21 परिसरों और झारखण्ड के 1 परिसर में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान टीम ने बड़े सराफा कारोबारियों के निवास और संस्थान में भी दबिश दी थी जिसके बाद ED ने बड़ी मात्रा में अवैध सोने, चांदी और कैश बरामद किये थे।

READ MORE : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ की IAS डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को केंद्र सरकार ने अतिरिक्त सचिव पद पर किया नियुक्त…

इस जांच के बाद ED ने इस रेड पर बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि – पीएमएलए के तहत 5/6/7 अगस्त को छत्तीसगढ़ और झारखंड में 22 परिसरों में तस्करी को लेकर तलाशी अभियान चलाया था।

READ MORE : CG : महाराष्ट्र बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ के कारोबारी की कार से डेढ़ करोड़ कैश बरामद,  जप्‍त रकम को आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी

जांच में टीम ने कुल 16 किलोग्राम सोना, 671.77 किलोग्राम चांदी और 1.41 करोड़ रुपये नकद बरामद किये हैं। ED ने बताया कि बांग्लादेश से कोलकाता होते हुए रायपुर तक विदेशी मूल के सोने और अन्य कीमती धातुओं की तस्करी की जांच से संबंधित तलाशी अभियान चलाया गया था जिसमे अवैध चैनलों के माध्यम से इनकी जब्ती की गई हैं।

Join Whatsapp Group