CG : जब बीच सड़क में अचानक धू-धूकर जलने लगी बाइक, चालक ने जैसे-तैसे भागकर बचाई जान, देखें VIDEO…
विष्णु कसेरा, सूरजपुर: सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एक ग्रामीण प्रतापपुर इलाके के सरना पारा गांव से गुजर रहा था, इसी दौरान अचानक बाइक में आग लग लग गई. जैसे-तैसे वाहन मालिक ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
READ MORE: क्या आपने ट्रेन में सांड को सफर करते देखा है? अगर नहीं… तो देखिए ये VIDEO
हैरानी की बात तो ये है कि स्थानीय लोगो के द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास नही किया गया. बल्कि कुछ लोग इस मंजर का मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे, लेकिन आग बुझाने का प्रयास किसी ने नही किया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.
इस पूरे मामले में राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीँ प्रतापपुर पुलिस के अनुसार थाने में अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
One Comment