माकड़ी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम दो बालिकाओं को मध्य प्रदेश से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
रोशन सेन, माकड़ी – माकड़ी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम दो बालिकाओं को मध्य प्रदेश से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है.पार्थियो ने दिनांक 7/7/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की घटना दिनांक 16/06/2022 के प्रात लगभग 6:30 बजे दो नाबालिग बालिकाएं बिना बताए कहीं चले गए हैं की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में गुम इंसान क्रमांक 16/2022 और 17/2022 दिनांक 7/7/ 2022 एवं अपराध क्रमांक 39 /2022 एवं 40 /2022 धारा 363 भा0द0वि0दर्ज किया गया था। जांच विवेचना दौरान दिव्यांग पटेल (भा0पू0से) पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देशानुसार एवं राहुल देव शर्मा अति पुलिस अधीक्षक कोंडागांव व शोभराज अग्रवाल अति पुलिस अधीक्षक कोंडागांव एवं नितेश सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी से टीम गठित कर पता तलाश के दौरान बालिकाओं को जिला खंडवा मध्य प्रदेश से दिनांक 04/08/ 2022 को सुरक्षित दस्तयाब कर बालिकाओं को परिजनों को सुपुर्द किया गया.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनसिंह सोरी सउनि राकेश कुमार गोयल,प्र0आर0 मोनाराम मंडावी ,आरक्षक राजू पानीग्राही ,महिला आरक्षक प्रेमलता दीवान एवं एमटी आरक्षक पितांबर कश्यप का कार्य सराहनीय रहा।