रायपुर। (Chhattisgarh Corona UPDATE: 4 deaths in 24 hours in Chhattisgarh, 493 new positives, see list) छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। 6 अगस्त शनिवार को 493 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। आज 631 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।
(Chhattisgarh Corona UPDATE: 4 deaths in 24 hours in Chhattisgarh, 493 new positives, see list) आज दुर्ग में 2 और रायपुर, बिलासपुर में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.30 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश के 28 जिलों से 493 संक्रमित पाए गए, सबसे ज्यादा दुर्ग में 70, रायपुर में 46, धमतरी में 39, राजनांदगांव में 37, बालोद में 35 नए मरीज मिले हैं।
देखें जिलेवार आंकड़े –