हाथों में कोल्ड्रिंक से बनी माइक और लुंगी पहने इस नन्हे पत्रकार ने खोली स्कूल के खस्ता हाल की पोल, दिग्गज रिपोर्टरों ने भी कहा – बहुत उम्दा…
झारखंड। आप लोगों ने कई पत्रकारों को देखा होगा जो अपने कलम या माइक की ताकत से सितम की हकीकत को जनता तक पहुंचाते हैं। आज जनता की आवाज प्रशासन तक पहुंचाने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए मीडिया बहुत बड़ा साधन है। लेकिन सोशल मीडिया एक नन्हा पत्रकार काफी फेमस हो रहा है जिसने सिर्फ अपने जज्बे से ही शानदार रिपोर्टिंग कर सिस्टम की पूरी पोल खोल दी।
READ MORE : 8वां वेतन आयोग आएगा या नहीं? हो गया कन्फर्म, जानें सरकार का निर्णय…….
दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये बच्चा झारखंड का है का है और इसने मजाक-मजाक में ही सही लेकिन सरकारी स्कूलों की हकीकत को सामने ला दिया है। इस बच्चे का नाम सरफराज बताया जा रहा है जिसने अपने गोड्डा जिले के एक विद्यालय की पोल खोल कर रख दी। बच्चे ने हाथ में एक लकड़ी और प्लास्टिक बोतल से बनी माइक लेकर और सिर्फ एक लुंगी पहनकर बहुत उम्दा रिपोर्टिंग की है।
बच्चे ने इस वीडियो में अन्य बच्चों से सवाल-जवाब भी किया और बताया कि इस स्कूल में एक भी बच्चा नहीं आता है, सब टीचर सिर्फ हाजिरी बनाने आते हैं। वहीँ बच्चे ने दिखाया कि शौचालय का हाल भी कितना खराब है। इस बच्चे की रिपोर्टिंग देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है वहीँ इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है।