विश्व आदिवासी दिवस एवं मुहर्रम त्यौहार को लेकर कुसमी थाना परिसर में हुई शांति सम्मेलन की बैठक
राकेश भारती, कुसमी/ बलरामपुर। आज दिनांक 6/8/22 को कुसमी थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी चेतन साहू , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रितेश चौधरी की गरिमामई उपस्थिति में आगामी 9/8/22 को होने वाले त्यौहार बिश्व आदिवासी दिवस एवम मुहरम त्यौहार को लेकर शांति सम्मेलन की बैठक बुलाई गई थीं ।
जिसमे एक ही दिन विश्व आदिवासी दिवस एवम मुहर्रम त्यौहार को लेकर आपस में सामंजस्य बैठाते हुए पहले मुहर्रम त्यौहार की रैली जुलूस निकालने का समय 3 बजे दिन में देते हुए 3 बजे के बाद विश्व आदिवासी दिवस की रैली निकालने की सहमति बनाई गई । जिससे इस त्यौहार को शांति पूर्वक मनाया जा सके । इस शांति सम्मेलन में कुसमी बिकास संबंधित और भी बहुत सारे विषयो पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा विचार रखा गया । जिससे कुसमी सहित क्षेत्र का विकास हो सके ।
READ MORE : Big Breaking : पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी वर्षा राउत को भी ED ने भेजा समन…
आज के इस शांति सम्मेलन बैठक में अनुबिभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू, एस डी ओ पी कुसमी रितेश चौधरी कुसमी ,थाना प्रभारी रमेश मरकाम ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी न प कुसमी नारायण साहू , जनपद उपाध्यक्ष एवम ब्लॉक कांग्रेस कमिटी कुसमी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम , दिनेश तिवारी ,न.प. उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, पूर्व भाजपा अल्प संख्यक अध्यक्ष मो समीम , न. प. विधायक प्रतिनिधि राशिद अली , सेराजुल अंसारी , सोनू अली , यूसुफ खान , आजाद खान , मंडी अध्यक्ष एवम नगर पंचायत पार्षद बालेश्वर राम ,सहित पत्रकार बंधु एवम अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवम नागरीकगण उपस्थित रहे ।