महगाई,बेरोजगारी,आवश्यक वस्तुओं पे जीएसटी लगाने व अग्निपथ योजना के विरोध में जिला कांग्रेस कोंडागांव ने सामूहिक गिरफ्तारी देकर जताया आक्रोश
रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान एवम छग प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव ने जिला स्तरीय महंगाई बेरोजगारी अग्निपथ योजना व आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन किया। इस अवसर पर उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान सहित अन्य प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में घोषित विवादास्पद खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई।
अग्निपथ योजना जिसमें कई जोखिम है जिससे ना केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा एवं लोकाचार को नष्ट हों रहा है, बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षा और उनके मनोबल को भी नष्ट कर दिया है। वही देश में महंगाई अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है पेट्रोल डीजल गैस के दाम दाल खाद्य तेल चावल आटा जैसी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। वही प्री पैक्ड अनाज आटा दही शहद आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं पे अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ रही है। गांवों में शहरों में संगठित क्षेत्र में असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है।
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड़ महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सदन से सड़क तक आवाज बुलंद कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार ईडी सीबीआई जैसे स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग करके जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं को डरा धमकाकर देश के इन वास्तविक मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसे डरने वाले नहीं है केंद्र की मोदी सरकार की असफल नीतियों को पर सदन से लेकर सड़क तक उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे अपनी आवाज बुलंद करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक गिरफ्तारी भी दी।
read more : Railway Breaking : रेलवे ने 5 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, इन यात्रियों की बढ़ेगी पेशानी…
धरना प्रदर्शन व जेल भरो आंदोलन में जिला अध्यक्ष मुखलाल दीवान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पयाम महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबत्ती मरकाम, जिला महामंत्री वीजय लांडगे, गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, शकूर खान, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चमरुराम बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन, शाकंभरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी गुरदीप सिंह पंढेर, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर, ब्रह्मा मरकाम, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की प्रदेश सचिव हेमा देवांगन, प्रीति भदोरिया गुणमती नायक, पार्षद शांति पांडे, नीलाम्बर जाली सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।