
केरल, तिरुवनंतपुरम। प्रतियोगी परीक्षाएं जब भी होती हैं अपने साथ एक नया विवाद लेकर आती हैं। ऐसा ही कुछ कल रविवार को NEET-UG 2022 Exam के दौरान हुए। बताया जा रहा है कि परीक्षा आयोजित होने के पहले लड़के और लड़कियों से हांथ व पैर में पहनने वाली चीजों को उतरवा लिया। यहां तक तो ठीक था, लेकिन हद तो तब हो गई जब चेकिंग क नाम पर लड़कियों के अंडरगारमेंट्स तक उतरवा लिए गए।
READ MORE : छोटे कपड़े पहनना Rashmika Mandanna को पड़ गया था भारी, ऐसी हरकत करते हुए कैमरे में हो गई थी कैद…
NEET-UG 2022 Exam : मामला केरल के चडयमंगलम में स्थित मॉर्थम इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की है जहां नीट 2022 का परीक्षा केंद्र था।
बताया जा रहा है कि जिन छात्रों का यहां परीक्षा केंद्र था उनके परिजनों ने थाने म शिकायत दर्ज कराई है और कहा गया है कि परीक्षा से पहले होने वाली सुरक्षा जांच के दौरान बच्चियों के इनर वीयर तक उतरवा दिए गए। संस्थान ऐसी किसी घटना से इनकार कर रहा है, लेकिन शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।