CM भूपेश की बड़ी घोषणा: जनकपुर को नगर पंचायत बनाने का किया ऐलान, इस तारीख को छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी घोषणा की. सीएम भूपेश ने बहरासी गांव की चौपाल में जनकपुर गांव को नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान किया। दरअसल, मुख्यमंत्री आज कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामवासियों को बड़ी सौगात दी.
READ MORE: भेंट मुलाकात: भू-माफियाओं के सक्रिय रहने की शिकायत, CM भूपेश ने कही ये बड़ी बात
साथ ही मुख्यमंत्री ने रामदहा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की भी घोषणा की है। रामदहा में बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जल्द ही रामदहा में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना हुए थे। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा, सरगुजा संभाग में सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिला कंपलीट हो गया है। अब कोरिया जिला ही बचा है, वहां जा रहा हूं। इस बीच एक दिन के लिए रायपुर आना है क्योंकि रथयात्रा है। एक जुलाई को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी आएंगे। उनकी विधायकों के साथ मुलाकात होनी है।