रायपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना अपने पैर पसार रहा है। लगभग पिछले दो हफ़्तों से कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है जिसने पूरे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पिछली बार भी करोना संक्रमित हुए थे।
सवास्थ्य विभाग द्वारा आज रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 98 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई है वहीँ 42 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। चिंता का विषय यह है कि कल के मुकाबले आज संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई वहीँ स्वस्थ होने वाले मरीजों में कमी देखी गई है। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से 42 और दुर्ग से 36 मरीजों की पहचान हुई है।