One Plus : भारत में लॉन्चिंग से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखी OnePlus Nord 2T की झलक, इस दिन होगा लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश ,जानिए
नई दिल्ली। स्मार्ट फोन की सबसे मशहूर कम्पनी वनप्लस भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका संकेत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिला है. यह स्मार्टफोन 1 जुलाई को दस्तक देगा. इस टीजर को सबसे पहले इजनेटगीक्ज ने स्पॉट किया है. यह 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर एक ट्विटर ने भी दावा किया है.
आपको बता दें टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट करके बताया है कि यह वनप्लस का मिड रेंज स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में 1 जुलाई को दस्तक देगा, इससे पहले बताया था कि वनप्लस इस फोन को जून के आखिर में लॉन्च करेगा, लेकिन अब लॉन्चिंग डेट को बदल दिया गया है. हालांकि अभी भी ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है.
जानकारी के मुताबिक, यह फोन 5 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. टिप्स्टर ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी दावा किया है और इसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये होगी. इस कीमत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जबकि 12 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 33,999 रुपये होगी. इसके साथ ही OnePlus Nord 2T और OnePlus Nord 2 के अंतर की बात करें तो दोनों में थोड़े ही बदलाव नजर आएंगे. वनप्लस नोर्ड 2टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आएगा. साथ ही इसमें 12 जीबी रैम तक देखने को मिलेगी.
वहीं वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 80वाट का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा. यह फास्ट चार्जिंग वनप्लस 10आर स्मार्टफोन में भी देखी जा चुकी है. नोर्ड सीरीज के पुराने मॉडल में 65वाट का फास्ट चार्जर देखा जा चुका है. वनप्लस नोर्ड 2 टी में 5000 एमएएच की बैटरी देखी जा सकती है. OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उन्हें ग्लोबल वेबसाइट से देखा जा सकता है. ग्लोबल वेबसाइट के मुताबिक, 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सपल है. साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा. यह एक एमोलेड पैनल है. OnePlus Nord 2T के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा लेंस है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का होगा. हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले डिवाइस में कितने बदलाव होंगे या नहीं, वो तो इस फोन के भारत में लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.