पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की तरह इस खूबसूरत इंडियन एक्ट्रेस का चेहरा भी हो गया था खराब, बयां किया पुराना दर्द 
नई दिल्ली : हाल ही में इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम बीमारी के शिकार हो गए थे। इस वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया , उन्होंने खुद इस बारे में अपने फैंस को बताया था। वजह से उन्हें अपने कई बड़े कंसर्ट कैंसिल करने पड़े। लेकिन क्या आप जानते है कि भारतीय टीवी इंडस्ट्री में भी एक एक्ट्रेस है, जिसे जस्टिन बीबर की तरह रामसे हंट सिंड्रोम बीमारी का दर्द झेल चुकी है।
मशहूर टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या सखुजा को जस्टिन की बीमारी देख अपना पुराना दर्द याद आ गया। एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने उस 8 साल पुराने दर्द का जिक्र किया, जब वो इस बीमारी का शिकार हुई थी।
बता दें कि ऐश्वर्या सखुजा टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने कई चर्चित सीरियल्स में काम किये है। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सराही भी गई है। लेकिन उनकी जिंदगी में एक दौरा ऐसा भी आया, जब उनकी खूबसूरती को किसी की नजर लग गई और उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया।
2014 में एक्ट्रेस ने झेला था ये दर्द
एक्ट्रेस ने बताया कि ये साल 2014 की बात है। जब वो सीरियल मैं ना भूलूंगी की शूटिंग कर रही थी। तब उन्हें ये बीमारी हुई थी। एक्ट्रेस के मुताबिक हम बैक टू बैक शूटिंग कर रहे थे। जल्द वेडिंग सीक्वेंस आने वाला था। मुझे अच्छे से याद है अगले दिन मेरी दोपहर 2 बजे की शिफ्ट थी। इससे एक रात पहले मेरे पति रोहित (तब बॉयफ्रेंड थे) मुझसे बार बार पूछते रहते थे मैं क्यों उन्हें आंख मार रही हूं। मुझे लगता था वो मजाक कर रहे थे।
READ MORE : प्यार में धोखा या और कुछ… कुवांरी हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, अब तक क्यों नहीं की शादी.. जानिए बड़ी वजह…
ठीक से कुल्ला भी नहीं कर पाई
एक्ट्रेस की हालत ऐसी हो गई थी कि वो ब्रश करने के बाद ठीक से कुल्ला भी नहीं कर पा रही थी। लिहाजा वो घबराकर तुरंत डॉक्टर के पास गई। जहां उन्हें उनके पैराडाइज होने की जानकारी हुई। इस बीमारी का नाम था रामसे हंट सिंड्रोम। जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ और स्टेरॉयड पर चली गई। लेकिन एक्ट्रेस ने इस बीच भी अपनी शूटिंग को जारी रखा। इसका उनकी टीम ने खूब साथ दिया। सीरियल में ऐश्वर्या का आधा चेहरा ही दिखाया जाता था. क्योंकि ये उस शो का ऐसा समय था जहां से वो शूटिंग नहीं छोड़ सकती थी। हालांकि इस बीच उनका ट्रीटमेंट चलते रहा और वो एक महीने बाद इस बीमारी से ठीक हो पाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
ऐश्वर्या की बात करें तो वे कई टीवी शोज में दिखाई दी है। इनमें सास बिना ससुराल, ये है आशिकी, मैं ना भूलूंगी, खिड़की, साराभाई वर्सेज साराभाई- टेक 2, ये है चाहतें जैसे शोज शामिल हैं. जिसमे दर्शकों का उन्हें भर भर के प्यार मिला है।