
अजय नेताम तिल्दा-नेवरा: भारतीय जनता पार्टी तिल्दा-नेवरा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग सभी शक्ति केन्द्रो के विभिन्न बुथो में भाजपा प्रभारियो की उपस्थिति में योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भुरसुदा,भुमिया, खपरीकला, सांकरा,बेमता,बहेसर,टंण्डवा,भिलौनी, घुलघुल,जोता, हथबंद,किरना,सिनोधा नकटी, तुलसी नेवरा,आदि अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रभारी फाल्गो राम वर्मा, भाजपा ग्रामीण महामंत्री द्वय टेकराम यादव, केयूर भूषण शर्मा, श्रीमती कमलेश वर्मा,विजय ठाकुर, सुभाष मंडावी,रुवेल सोनवानी, गिरीश साहू, धनुष साहू,भुवन, साहू, देवेंद्र वर्मा, संतोष नायक,लोकनाथ टिकरिहा, सुदर्शन वर्मा, द्वारिका यदु, आदि भाजपा कार्यकर्ताओं व योग प्रभारीयो द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।तथा इन सबका विशेष सहयोग रहा।
भाजपा के योग कार्यक्रम प्रभारियों द्वारा अनेक ग्रामीण कार्यकर्ताओं व युवक , युवतियों व प्रशिक्षकों को योग कराया गया। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भागबली साहू तिल्दा-नेवरा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों युवक युवतियों व प्रशिक्षकों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक है। यह हमारी मानसिक शारीरिक और अध्यात्मिक ऊर्जा को बढाता है।योग अपनाईये खुद को स्वस्थ व निरोग बने रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।