तालुका विधिक सेवा समिति अंबागढ़ चौकी द्वारा मनाया गया विश्व योग दिवस
हरदीप छाबड़ा, अंबागढ़ चौकी-दिनांक 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति अंबागढ़ चौकी द्वारा न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त योग शिविर में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति व न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अम्बागढ़ चौकी श्री दुलार सिंह तथा न्यायालय के कर्मचारी देवेंद्र ठाकुर, यशवंत कुमार मंडावी, हितेंद्र रावटे, श्रीमती अमिला सोरी, मीना कटझोरी, अंजू साहू, पैरालीगल वालिंटियर जय प्रकाश साहू तथा अमन साहू उपस्थित रहे।
उक्त शिविर में माननीय अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति अम्बागढ़ चौकी, दुलार सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को नियमित रूप से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने व नियमित रूप से योग करने के फायदों के बारे में बताया गया। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि, योग के माध्यम से ही कई गंभीर बीमारियों से शरीर का बचाव किया जा सकता है तथा योग करने से शरीर मे हमेशा स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार बना रहता है।