BIG BREAKING : ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला, CRPF के 3 जवान शहीद, हमले में कई जवान घायल
Naxal attack: नक्सल हमले से जुडी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है।बताया जा रहा है कि इस नक्सली हमले में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के नुआपड़ा जिले में नक्सलियों ने हमले को अंजाम दिया है।
READ MORE : सीजी बिग ब्रेकिंग: बीएसएफ पार्टी पर नक्सली हमला, फोर्स की फायरिंग के बाद भाग खड़े हुए माओवादी
नक्सलियों ने घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया है। शहीद जवानों में दो सब-इंस्पेक्टर रैंक के अफसर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जवानों की टीम सड़क खुलवाने के लिए निकली थी, इसी दौरान ग्रेनेड से जवानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में कई जवानों के घायल होने की खबर आ रही है।
READ MORE : कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, जवाबी कार्रवाई से भागे नक्सली
हमले में शहीद होने वाले जवानों के नाम एएसआई शिशु पाल सिंह, एएसआई शिव लाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह है। हमले के बाद नक्सलियों पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद माओवादी मौके से फरार हो गए।