OMG : शादी से पहले मेकअप कराने गई दुल्हन, ब्यूटी पॉर्लर वालों ने इतना सजा दिया कि हो गई मौत, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली। हर लड़की की दिली ख्वाहिश होती है कि वो अपनी शादी में वह कुछ अलग और सबसे सुंदर दिखे । इसके लिए वे लंबे समय से कुछ-कुछ कराती रहती हैं। लेकिन सुंदर दिखने की चाहत में किसी दुल्हन की मौत हो जाए, यह काफी हैरान और परेशान करने वाली बात है।
READ MORE : OMG! तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर,अब दर्शकों को कभी नहीं दिखेगा ये मशहूर चेहरा
आपको बता दें ये मामला ब्रिटेन का है। जहाँ एक दुल्हन को अपनी शादी में कुछ अलग दिखने के लिए टैनिंग कराना महंगा पड़ गया। इस ब्यूटी ट्रीटमेंट के चक्कर में पार्लर में ही उसकी मौत हो गई और यह सब उसकी शादी से करीब दो घंटे पहले हुआ।
वही न्यूजीलैंड की रहने वाली एक लड़की शाादी ब्रिटेन में हो रही थी। वह शादी से पहले दुल्हन बनकर ब्यूटी पॉर्लर पहुंच गई। उसे आर्टिफिशियल टैनिंग करानी थी। सैलून में जाने के बाद जब वह करीब दो घंटे में घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने सैलून में फोन किया। वहां से उन्हे जो बताया गया वह बेहद चौंकाने वाला था। दरअसल, दुल्हन की मौत हो चुकी थी वह भी सैलून के अंदर ही।